क्या सभी स्मार्टफोन में वाई-फाई कॉलिग (Wi-Fi calling) को इस्तेमाल किया जा सकता है? इसे कैसे प्रयोग करें?
वाई-फाई कॉलिंग उस जगह पर की जाती है, जहां कनेक्टिविटी कम या खराब होती है. इसका अर्थ यह हुआ कि जब आपका फोन कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए वाई-फाई का उपयोग करता है, तो उसे वाई-फाई कॉलिंग कहते हैं.वाई-फाई कॉलिंग ऐसी सुविधा है, जिसे आपका टेलिकॉम प्रोवाइडर प्रदान करता है. यह कॉल को स्पष्ट और आसान बनाने में सक्षम होती है.भारत में एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया (VI) जैसे सभी प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को वाई-फाई कॉलिंग प्रदान करती हैं. चूंकि अब यह सुविधा आम हो गई है, इसीलिए लोग यह जानना चाहते हैं कि यह वास्तव में क्या करता है और वाई-फाई कॉल कैसे संभव है, ऐसी स्थिति में जब एक व्यक्ति देश के दूसरी ओर बैठा है, क्योंकि आप स्पष्ट रूप से एक ही नेटवर्क शेयर नहीं कर रहे हैं.
आइए, इस संबंध में हम आपको पूरी जानकारी देते हैं.
वॉइस ओवर वाईफाई क्या है:
वॉइस ओवर वाईफाई का फुल फॉर्म: वॉइस ओवर वाईफाई होता है। नाम से ही आपको पता चलता होगा, इसका मतलब होता है वाईफाई के द्वारा कालिंग करना। वैसे इसे वॉयस ओवर आईपी वॉइस ओवर आई पी भी कहा जाता है, क्योकि टेक्निकली इस से कालिंग, आई पी के द्वारा किया जाता है। साधारण भाषा में जिस तरह से हमलोग व्हाट्सप्प, फेसबुक पर इंटरनेट से कॉल करते हैं, उसी तरह वॉइस ओवर वाईफाई की सर्विस होने पर हम लोग वाईफाई या हॉटस्पॉट से कनेक्ट होकर फ़ोन कर पाते हैं। लेकिन व्हाट्सप्प, फेसबुक पर कॉल तभी कर पाते हैं जब जिसको कॉल लगा रहे हैं वो भी ऑनलाइन रहे तो, लेकिन वॉइस ओवर वाईफाई में ऐसा नही है, इसमें बस आपको किसी वाईफाई से कनेक्ट होना होता है।
वॉइस ओवर वाईफाई कैसे काम करता है? इंटरनेट या वाईफाई से कैसे कॉल करते हैं यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क सिग्नल नही आ रहा है, और आपका नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर और आपका फ़ोन अगर यह सेवा दे रहा है। तो आप किसी भी वाईफाई नेटवर्क में अपने मोबाइल को कनेक्ट कर के या किसी के भी मोबाइल से हॉटस्पॉट के द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट कर के बिना नेटवर्क सिग्नल के भी बात चीत कर सकते हैं। वॉइस ओवर वाईफाई कालिंग तभी काम करेगा जब आपके फ़ोन में नेटवर्क नही है या फिर नेटवर्क बहुत गन्दा है, आप इसका इस्तेमाल तब भी कर सकते हो जब आपके सिम-कार्ड में बैलेंस खत्म हो जाये| अगर आप टेस्टिंग के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हो तो अपने फ़ोन के सेटिंग में जाकर अपने उस सिम-कार्ड को डीएक्टिवेट कर लें, फिर आप वाईफाई से कनेक्ट होकर वॉइस ओवर वाईफाई कालिंग करें।
अगर आप अपने Android फोन में वाई फाई कॉलिंग को Enable करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को Follow करे
1;- सबसे पहले आपको अपने फोन की Setting में जाकर वहां नेटवर्क सेक्शन में जाना होगा
2:-नेटवर्क सेक्शन में वाई फाई Preference पर जाएं और Advance पर जाएं
3:-वहां वाई फाई कॉलिंग के ऑप्शन को देखें, अगर आप अपने फोन में दो सिमों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह तया करना होगा कि आप किस नंबर को Enable करना चाहते हैं और अगर आप चाहे तो दोनों नंबरो को Enable कर सकते हैं
4:- कुछ फोन ऐसे भी होते हैं जिनमें वाई फाई कॉलिंग का ऑप्शन नेटवर्क सेक्शन में ही मिल जाता है आप उसे वहां से Enable कर सकते हैं

0 Comments