1:-ज्यादातर वे देश जो क्रिकेट खेलते हैं, जैसे भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान (1947 से पहले- पाकिस्तान, बांग्लादेश भारत का हिस्सा थे), ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका आदि पर यूनाइटेड किंगडम का शासन था। ब्रिटिश शासकों ने ज्यादातर इन देशों के शासकों के साथ क्रिकेट खेला था और इन देशों में यह खेल लोकप्रिय हुआ। शायद इसलिए यह क्रिकेट खेल आज भी इन देशों में खेला जाता है क्योंकि चीन पर यूनाइटेड किंगडम का शासन नहीं था इसलिए यह खेल वहां लोकप्रिय नहीं हो सका।
2:-चीन हमेशा से ओलंपिक का समर्थक रहा है और ओलंपिक में होने वाले खेलों के लिए ही वह मेहनत भी करता है। यही वजह है कि चीन के खिलाड़ी हमेशा ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतते हैं। चूंकि क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नहीं है, इसलिए यह देश इस खेल को खास तवज्जो नहीं देता है।
3:-बता दे की चीन के खिलाड़ियों को टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों में काफी अच्छा माना जाता है, आपको बता दे की इस देश का नेशनल खेल भी टेबल टेनिस है शायद इसी वजह इस देश के लोग क्रिकेट जैसे खेल में दिलचस्पी नही दिखाते है।


0 Comments